Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की सालाना बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सालाना बैठक का आयोजन बंधन मैरेज हाल गुरुवार को किया गया । जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादार थाना प्रभारी संजीव दे पांडेश्वर समिति सभापति मदन बाउरी प्रधान जोवा साहा समेत बैधनाथपुर पंचायत के सदस्य पांडेश्वर के व्यवसायी उपस्थित थे ।गणमान्य अतिथियों को कामर्स के सचिव श्यामपदो भटाचार्य और सुरेंद्र वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

चैम्बर ऑफ कामर्स के तरफ से बाजार में साफ सफाई की माकूल बंदोवस्त करने के साथ जाम की समस्या और बाजार में शौचालय की व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया । इस पर बोलते हुए बैधनाथपुर पंचायत के सक्रिय सदस्य रोबिन पाल ने कहा कि पंचायत के तरफ चैम्बर ऑफ कामर्स के साथ मिलकर चलने और बाजार में विकास के लिये सभी कार्य के लिये तत्पर है और बहुत कार्य हुआ भी है सड़क नाला का निर्माण हुआ है।

शौचालय की जरूरत है उसके लिये हमलोग तैयार है जगह मिल जाने पर शौचालय का निर्माण शीघ्र करा दिया जायेगा आपलोग जगह बताये तो कार्य शुरू करा दिया जायेगा ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से हर संभव चैम्बर आफ कामर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिये तत्पर है उन्होंने कहा कि साफ सफाई के लिये कोष की कमी नहीं होगी शासन के तरफ से भी चैम्बर आफ कामर्स को सहयोग किया जायेगा लेकिन प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिये चैम्बर आफ कामर्स को आगे आना होगा और हमलोग 14 जनवरी से प्लास्टिक में सामान देने वालों और रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर रहे है जिसमें आपलोग को सहयोग करना होगा ।

थाना प्रभारी संजीव दे ने कहा पुलिस व्यवसायियों के साथ है और जाम की समस्या को दूर करने के लिये आपलोगों को भी सहयोग करना होगा दुकान पर मोटरसाइकिल या साइकिल लगाने वालों को मना करना होगा और सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को भी मना करना होगा थाना प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरा चैम्बर आफ कामर्स के सहयोग से लगाने और रात्रि में बाजार इलाके में पहरेदारी के लिये किसी स्थानीय युवक को रखने पर पुलिस के तरफ परिचयपत्र डंडा और टार्च मुहैया करा दी जायेगी उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इलाके में बहुत कार्य किया जा सकता है ।

प्रधान और सभापति ने भी चैम्बर आफ कामर्स के साथ विकास कार्यों में हर संभव सहयोग करने की बात कही इस अवसर पर पंचायत सदस्य मधु घोष अजय धीवर समेत बाजार के सभी व्यवसायी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 10th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent