Site icon Monday Morning News Network

रुरल मेडिकल प्रैक्टिसनर एसोसिएशन (आरएमपी) की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

पांडवेश्वर। रुरल मेडिकल प्रेक्टिकसनर एसोसिएशन (आरएमपी) की बैठक पांडवेश्वर के मारवाड़ी धर्मशाला में शुक्रवार को जिला प्रसिडेंट अजीत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई ,जिला प्रसिडेंट ने झंडात्तोलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर जिला सचिव शंभु यादव ,समेत सत्येंद्र प्रसाद, शांतनु बाउरी,परितोष ठाकुरसुखमय घोष ,अनिल लाल ,विकास राउत, गौरव मित्रा, उत्तम ठाकुर ,बिरेन चक्रवर्ती, आरपी बर्नवाल ,असीम कुमार गेन,अर्जुन वर्मा ,बीके पांडेय समेत सैकड़ों आरएमपी डॉक्टर उपस्थित थे । बैठक में संगठन की ओर से सेवा भावना को जागृत करने के लिये ,स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन ,समेत सामाजिक सेवा करने को लेकर आम सहमति बनी ,जिला प्रसिडेंट ने कहा कि सभी आरएमपी चिकित्सकों को अपनी एकता के साथ रहने की जरूरत है और समय-समय पर बैठकों का आयोजन करके अपनी समस्या को संगठन के माध्यम से हल करने की कोशिश होनी चाहिए ।

बैठक में आरपी बर्नवाल ने कहा कि जो हमलोगों के संगठन के विकास में सहयोग करेगा ,और हमारी मांगों पर ध्यान देगा ,आरएमपी संगठन उसके साथ है ।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent