Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी ब्लॉक त्रिणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा आयोजित मानिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया पानूरिया फुटबाल मैदान में । 9 वां वार्षिक सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इस खेल समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी ब्लॉक सभापति असीत सिंह ने बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  खेल का शुभारंभ किया।

विदित हो कि इस सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें शामिल हुए। जिसमें कोलकाता के यूनाईंटेड स्पोर्ट्स क्लब , साउथहरेन समिति ,जॉर्ज टेलीग्राफ कोलकाता, मोहम्मडन ए.सी. कोलकाता , गुआहाटी सपोर्टिंग क्लब आसाम,एसबीएचएस फुटबाॅल एकेडमी, जमशेदपुर फुटबाॅल एकेडमी झारखंड के बीच खेला जाएगा ।

खेल के शुरुआत में कोलकाता के यूनाईंटेड स्पोर्ट्स क्लब के साथ साउथहरेन समिति कोलकाता के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। सात दिवसीय इस खेल में  10/11/2019 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।

खेल उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार-जीत खेल की नियती होती है।  हारने वाला ही जीतने वाले की प्रेरणा होती है।

उन्होंने कहा कि यहाँ प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छे प्लेटफॉर्म के अभाव में प्रतिभा का विकास नहीं हो पाता है.सरकार ने खेल-कूद को काफी प्राथमिकता दी है।

खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि युवाओं में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्की रोजगार सृजन का भी जरिया है।

अच्छे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस अबसर पर पानूरिया उप-प्रधान विश्वजीत सिंह ,पूजा माण्डी ,पार्थ चक्रवर्ती ,आशीष मण्डल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2019 by kajal Mitra