Site icon Monday Morning News Network

ईद के मौके पर “पीस ऑफ इंडिया ” द्वारा जरूरतमंद सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच सेवइयों का वितरण

ईद के मौके पर सेवई बांटते पीस ऑफ इंडिया के लोग

गोमो : रेलनगरी गोमो के लोको बाजार, शहीद गड्ढा, में ईद के मौके पर आपसी सौहार्द का सन्देश देते हुए पीस ऑफ इंडिया (गैर राजनीतिक संगठन) के बैनर तले जरूरतमंद सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच लगभग 60 किलो सेवइयाँ का वितरण किया गया।

ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय में सेवइयाँ ( लच्छे ) को मिष्टान के रूप में बहुत पसंद किया जाता है । सेवइयाँ पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे, सभी ने पीस ऑफ इंडिया के इस कदम को काफी सराहा ।

पीस ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र महतो ने कहा कि “पीस आफ इंडिया” एक गैर राजनीतिक संगठन है जो कि देश दुनिया में शान्ति के दूत के रूप में कार्य करती है और देश के 22 राज्यों में अब तक के सबसे बड़े सामाजिक संगठन बनकर उभरी है, देश के 22 राज्यों में पीस ऑफ़ इंडिया सफलता पूर्वक हर तरह के सामाजिक कार्य करने में हमेशा तत्पर रहती है ।

सेवइयाँ वितरण के दौरान पीस आफ इंडिया के सुभाष चंद्र महतो ( प्रदेश अध्यक्ष, झारखण्ड ) अजय तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष -झारखण्ड प्रदेश) राजू प्रसाद ( प्रभारी ,झारखण्ड सह राष्ट्रीय सचिव ) मैजूद्दीन अंसारी ( स्थानीय मुखिया पति ) टिंकू खान सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जून 3rd, 2019 by Nazruddin Ansari