Site icon Monday Morning News Network

ब्रिज का नट-बोल्ट खोलते युवक धराया, भाजपा समर्थक होने का आरोप

           दुर्गापुर-बाकुड़ा सेतु के खोले गए नट-बोल्ट

बांकुड़ा के समीप राज्य सरकार द्वारा निर्मित सेतु का नट खोलते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो वहाँ से भाग निकले। लोगों ने बताया कि तीन युवकों को सेतु का नीचे का नट बोल्ट खोलते हुए देखा और संदेह होने पर सामने गये तो वे लोग भागने लगा, उसी में एक को दबोच लिया और बाकी दो लोग भाग निकले। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर कोकोवेन थाना घटनास्थल पर पहुँची और स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को पुलिस के हाथ में सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक उक्त पकड़ा गया युवक कोकोवेन थाना इलाके का रहने वाला है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक बीजेपी के साथ मिला हुआ है। इस नवनिर्मित ब्रिज का 2 महीना पहले उद्घाटन हुआ है। कहा कि यह ब्रिज दुर्गापुर-बांकुड़ा के लिए महत्त्वपूर्ण है।

प्रतिदिन इस ब्रिज से हजारों गाड़ियाँ आती-जाती है। पुर्त दफ्तर के इंजीनियर अरुनभ बनर्जी ने बताया कि 52 नट बोल्ट खोल दिए गए थे। जिससे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती थी। 4 नंबर बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी ने बताया कि 52 नट चोरी करने से लोहा चोरों को फायदा नहीं होगा।

यह बीजेपी का किया कराया काम है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना हो और राज्य सरकार को बदनाम किया जा सके। पुलिस घटना की जाँच करें सही तथ्य निकले। वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष लखन घरुई ने बताया कि भाजपा को झूठे आरोप में फसाया जा रहा है जो व्यक्ति पकड़ा गया है, वह हम लोगों का सदस्य नहीं है। भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Last updated: मार्च 7th, 2019 by Durgapur Correspondent