Site icon Monday Morning News Network

सेट स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

आज दिन शनिवार को सेठभिला स्थित सेट स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल- कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति दी। जहाँ एक ओर बच्चों ने देशभक्ति गीत पर डांस किया दूसरे और आज के गानों पर भी डांस प्रस्तुत किया । कुछ बच्चों के द्वारा योगा की क्या उपयोगिता है, उसकी भी प्रस्तुति दी गई।इसके पूर्व स्कूल में बच्चों के खेल- कूद और अन्य तरह की  प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आज के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के डायरेक्टर अंजन सेठ अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।उन्हीं के द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की प्रतिभा को देखकर बहुत ख़ुशी की अनुभूति हुई । उनको लगता है कि हमारी तपस्या पूरी हुई जो हमने चाहा था । स्कूल के प्रिंसपल रेमन रॉय चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा निखार कर समाने आती है।उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बहुत धन्यवाद दिया जिनके कारण ये कार्यक्रम सफल हो पाया। मौके पर पूर्व प्रमुख सुबल कुमार सिंह, प्रिन्स  समद, स्कूल के सर स्ट्राइड और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। 

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2018 by Ram Jha