Site icon Monday Morning News Network

बंद पड़े सर्विस लेन को जामुड़िया ट्राफिक पुलिस के आग्रह पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने किया साफ

जामुड़िया थाना अंतर्गत सातग्राम इलाके के लालबंगला डहर इलाके नेशनल हाईवे के पास के सर्विस लेन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जेसीबी मशीन से साफ किया । काफी समय से यह सर्विस लेनबंद था जिससे अक्सर यहाँ दुर्घटनाएँ हुआ करती थी।

लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनुप कुमार हाटी की तत्परता और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सहयोग से सर्विस लाइन को साफ सफाई कर उसमें गाड़ी और मोटरसाइकिल पास करने के लिए जगह बनाया गया जिससे लोग उस सर्विस लाइन से अपनी गाड़ियों को पार कर सके ।

स्थानीय निवासी वाहिद अंसारी जी का कहना है कि सर्विस लाइन रोड की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लोग डहर मोड़ के पास बीच हाईवे से लोग अपनी गाड़ियों को पास करते थे जिस कारण हमेशा दुर्घटनाए होती थी जिसको लेकर हमेशा इसकी शिकायत प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को की गयी पर इसका समाधान नहीं हो सका ।

जामुड़िया ट्रैफिक प्रभारी अनुप कुमार हाटी ने बताया कि उन्होंने जब जामुड़िया ट्रैफिक का प्रभार संभाला तो सातग्राम लालबंगला निवासियों ने इन्हे इस समस्या को बताया उसके बाद जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रतो घोष के मदद से और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सहयोग से उन्होंने इस समस्या को समाप्त किया और सर्विस लाइन का साफ सफाई करवाया ।


संवाद सूत्र : सत्यनारायण सिंह , जामुड़िया 

Last updated: अगस्त 22nd, 2019 by News Desk Monday Morning