Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी ब्लॉक के दोमहानी डाकघर में 15 दिनों से सेवा बाधित, ग्राहकों ने डाकघर के सामने जताया विरोध, छुट्टी में है पोस्टमॉस्टर कर्मचारी दे रहे है, लिंक फ़ैल का हवाला

बाराबनी । बाराबनी ब्लॉक अंतर्गतदोमहानी डाकघर की उदासीन और बदहालअवस्थासे बाध्य होकर स्थानीय लोगों एवं ग्राहकों ने सोमवार कोडाकघर के सामने प्रदर्शन किया । मामले को लेकर स्थानीयलोगोकी शिकायत है किदोमहानीडाकघर की सभी सेवाएं लंबे समय से बंद हैं। सभी सेवा14/5/2021से बंद है,जब भी डाकघर में लोग पैसे की लेन-देन एवं अन्यकार्योसे जा रहे है तो डाकघर कर्मीलिंककी समस्या एवं अन्य समस्याओं का हवाला दे कर आम लोगों को बार-बार घुमा रहे है ।

सोमवार आम लोगों के धैर्य का बांध टूट गया जिसके बाद ग्राहकों ने स्थानीय पंचायत में शिकायत के बाद डाकघर के सामने प्रदर्शन में बैठ गये। ग्राहकों का कहना है कि किसी की बेटी की शादी है,तो किसी को इलाज के लिए पैसे की जरूरत है,खाते में खुद के पैसे होने के बाउजूद नहीं दिया जा रहा है। बाध्य होकर आज लोग डाकघर के सामने विरोध प्रदर्शन को बैठ गये।ग्राम पंचायत के एक प्रतिनिधि को मौके पर भेजा गया,उन्हें भी डाकघर कर्मी द्वारा लिंक की समस्या की बात कही गई जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि भी ग़ुस्से में डाकघर को बंद कर देना की बात कहने लगे, उन्होंने ने कहा कि ऐसे में बेहतर है कि ऐसा पोस्ट ऑफिस न हो।

घटना की खबर पाकर मौके पर पहुँचे बाराबनी थाना ने भी डाकघर कर्मी से पूरे मामले लेकर को जानकारी ली, जिसके बाद पूरा मामला सामने प्रकाश में आया,पुलिस को डाकघर कर्मचारियों ने बताया कि पोस्टमास्टर पिछले14तारीख से छुट्टी पर है,और छुट्टी पर जाने से पहले किसी को डाकघर का जिम्मेदारी नहीं दी गई है । जिसके कारण डाकघर के सभी कार्य सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस डाकघर में आये दिन ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है,इसे पहले भी ऐसी समस्या कई बार हो चुकी है। गौरतलब है कि इस तरह की लापरवाही डाकघर उच्च अधिकारियों की नज़रों से आखिर दूरक्योंहै,और कब तक आम लोगों को अपने पैसे की लेन-देन के लिये डाकघर का चक्कर लगाना होगा।

Last updated: मई 31st, 2021 by Guljar Khan