पश्चिम बंगाल बर्द्धमान के कालना से करीब 7 महिलाओं के साथ लूटपाट कर उनकी हत्या करने के बाद शव के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद और हुगली जिला की पुलिस ने बर्द्धमान पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन कर दबोचा सीरियल किलर कमरुल जमाल को
पश्चिम बंगाल पुलिस को पिछले 3 महीनों से नाक में दम कर देने वाले शातिर अपराधी सीरियल किलर कमरुल जमाल को गुप्त सूचना के आधार पर बर्द्धमान पुलिस, मुर्शिदाबाद पुलिस और हुगली जिला की पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन कर घर दबोचा है ।
पुलिस के अनुसार सीरियल किलर कमरूल जमाल ने पिछले 3 महीनों में लगातार 7 घटनाओं को बहुत ही शातिर तरीके से अंजाम दिया है । कमरुल जमाल अपराध करने से पहले उस घर को चुनता था जिस घर में कोई महिला अकेली हो और उसके परिजन कहीं बाहर रहते हों । उसके बाद वो उस महिला के पास सेल्स मैन बनकर पहुँचता था और अपने शिकार को इस कदर अपनी बातों के जाल में फंसाता था कि उसके शिकार को जरा सा भी शक नहीं होता था कि उसके घर में उसके सामने बैठा शख्स कोई सेल्स मैन नहीं बल्कि बहुत ही खतरनाक और शातिर हत्यारा है।
वो मौका पाकर महिला के सर पर अपने बैग में रखे लोहे के रड से जोरदार वार कर देता था फिर अपने बैग से तुरंत एक चैन निकालकर महिला के गले में फंसाकर उसका गला घोंट उसकी हत्या कर देता था । उस महिला के घर में मौजूद तमाम कीमती सामानों को अपने बैग में भर लेता था और जाते समय वो शव के साथ बहुत ही घिनोनी हरकत करता था । शव के साथ शारीरिक संबंध बनाकर शव के प्राइवेट पार्ट में लोहे का रड तक घुसा देता था और फरार हो जाता था ।
ऐसे करीब 7 बेहद खतरनाक और दिल को झंझोर देने वाली घटनाओं को अंजाम देकर वो खुलेआम घूम रहा था और अपने अगले शिकार की तलाश में बर्द्धमान में अपना डेरा डाले हुये था पर ऐन मौके पर एक सीसीटीवी के कुछ फुटेज ने उस शातिर किलर के अपराधों के सारे भेद खोल डाले । जैसे ही पुलिस ने आरोपी की पहचान की, पश्चिम बंगाल के तमाम थानों में आरोपी के फोटो भिजवा दिए, जिसके बाद पुलिस अपने सूत्रों की मदद से आरोपी कमरुल जमाल तक जा पहुँची और बंगाल के तीन जिलों की पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी कमरुल को धर दबोचा । कमरुल के पास से लूट का सारा सामान और हत्या करने में इस्तेमाल करने वाले हथियार भी बरामद कर लिए है।