Site icon Monday Morning News Network

रेलवे कर्मचारियों के लिए आसनसोल में अलग से रिज़र्वेशन काउंटर

separate-reservation-counter-for-railway-paas-holder-asansol

रेलवे कर्मचारियों के लिए आसनसोल में अलग से रिज़र्वेशन काउंटर का उद्घाटन करते हुये आसनसोल मण्डल रेल प्रबन्धक पी॰के ॰ मिश्रा

पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल की उपस्थिति में सोमवार को कार्मिक विभाग के दो वरिष्ठतम कर्मचारी आलोक दे, मुख्‍य कार्यालय अधीक्षक एवं अशोक हलधर, मुख्‍य कार्यालय अधीक्षक ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आसनसोल में एक कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण काउंटर का उद्घाटन किया।

श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपने कर्मचारियों के लाभ के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस पीआरएस काउंटर का उद्घाटन एक कदम है। पीआरएस काउंटर 1 शिफ्ट यानि 08.00 बजे से 14.00 बजे तक काम करेगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में काम करने वाले हजारों रेलवे कर्मचारियों और मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आने वाले रेलवे कर्मचारियों को इससे लाभ होगा। यह पीआरएस काउंटर केवल रेलवे पास धारकों के लिए है। आसनसोल से देवघर के लिए जारी किया गया पहला टिकट पी.के. मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल को सौंप दिया गया।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में इस पीआरएस काउंटर के खुलने से कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण जो इस अवसर पर उपस्थित थे, बहुत खुश हैं।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आज एक और कदम के रूप में, पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल की मौजूदगी में टीआरडी विभाग के दो वरिष्ठतम कर्मचारी स्मृति चक्रवर्ती/ तकनीशि‍यन-1 और मोo सलीम, मुख्य कार्यालय अधीक्षक ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के टीआरडी भवन के प्रथम तल पर पुनर्निर्मित प्रीमियम टॉयलेट का उद्घाटन किया । बेहतर सफाई और स्वच्छता के लिए इस पुनर्निर्मित शौचालय में वॉश बेसिन के साथ प्रीमियम क्लास बाथरूम फिटिंग और अंदर विट्रीफाइड टाइल्स लगाए गए हैं।

आर.के.बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधकके साथ-साथ सभी शाखा अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2019 by News Desk Monday Morning