Site icon Monday Morning News Network

श्मशान घाट से सटे जोरिया नदी के तट पर 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव पाए जाने से आस-पास के गाँव में फैली सनसनी

पुटकी । भागाबान्ध ओपी अंतर्गत लाहरगोड़ा श्मशान घाट से सटे जोरिया नदी के तट पर 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव पाए जाने से आसपास के गाँव में सनसनी फैल गई । शव जोरिया नदी तट पर पाया गया । शव का चेहरा कीड़ा खाया हुआ प्रतीत हो रहा था । सोमवार को प्रातः लाहरगोड़ा गाँव के लोगों की शव पर नजर पड़ते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई । शव देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है । भागाबान्ध ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है ।

Last updated: जून 28th, 2021 by Arun Kumar