Site icon Monday Morning News Network

धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची इलेप्पी एक्सप्रेस में एक शव मिलने से फैली सनसनी, मिर्त्क की पहचान समस्तीपुर बिहार निवासी के रूप में हुईं

धनबाद । धनबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची डाउन एलेप्पी एक्सप्रेस में एक यात्री की शव मिलने की सुचना प्राप्त हुईं हैँ यात्रियों की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले की पहचान बिहार के समस्तीपुर के जहांगीरपुर नंबर 6 धर्मेंद्र राम के रूप में हुई है।

एलेप्पी से आ रही ट्रेन के सेकंड सीटिंग कोच के डीएल – 2 कोच में सीट के नीचे एक यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा था। ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर सभी यात्री उतर गए। पर वो शख्स सीट के नीचे ही पड़ा रहा। इस पर कुछ यात्रियों को संदेह हुआ और उन्होंने रेलवे को सूचना दी। धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ के ऑन ड्यूटी स्टाफ पवन कुमार यादव को यात्रियों ने सीट के नीचे एक यात्री के बेहोश पड़े रहने की खबर दी.

आरपीएफ जवान ने अपने सीनियर अधिकारी को मामले की सुचना दी जिसके पश्चात आरपीएफ के साथ जीआरपी के एएसआई और अन्य कर्मचारी पहुंचे एवं रेलवे डॉक्टर दीपक कुमार को भी बुलाया गया। डॉक्टर दीपक ने बेहोश यात्री की मौत हो जाने की पुष्टि की। यात्री कहां से सफर कर रहा था और उसे कहां जाना था। अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। उसके साथ कोई और था या नहीं, इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है।

संभावना जताई जा रही है कि वह मजदूरी कर लौट रहा था और किसी बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के कारण का खुलासा अभी नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल रेल पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटाकर घरवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, वही इस पुरे मामले में रेलवे के आलाधिकारी पूरी नजर बनाये हुए हैँ जबकि मिर्त्क को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया हैँ

Last updated: मई 28th, 2022 by Arun Kumar