Site icon Monday Morning News Network

महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वृद्ध परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित

महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । आगंतुक दादा-दादी नाना-नानी का स्वागत उनके पैर धोकर व आरती करके किया गया।

मुख्य अतिथि सह कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 50 की संख्या में दादा-दादी, नाना-नानी उपस्थित हुए । जिनका विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया । विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत, हिंदी अंग्रेजी भाषण तथा अपने बुजुर्गों के साथ बिताए गए क्षणों को सुना कर दर्शकों को मोहित कर दिया।

विद्यालय के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने आज की संस्कृति में बुजुर्गों के सम्मान पर अपने विचार रखे तथा कहा कि इनसे दूरी बनाना ही हमारी संस्कृति के ह्रास का कारण है । विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान तथा उनकी उपयोगिता को समझाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का होना जरूरी है। कार्यक्रम घंटों तक चलता रहा और कार्यक्रम पर दर्शक तालियाँ बजाते रहे ।

कार्यक्रम का संयोजन सोना बागची ,प्रेम कुमार शर्मा, और मानसी बनर्जी जबकि संचालन लता कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र शाही ने किया। मौके पर बालकृष्ण चौधरी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: मई 12th, 2019 by Ram Jha