Site icon Monday Morning News Network

राँची रिम्स प्रबंधन की लापरवाही से आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा की मौत

कल्याणेश्वरी। धनबाद मैथन निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा की मौत गुरुवार को रिम्स के कोविड वार्ड में स्थित आइसीयू के बाथरूम में गिरने से हो गई है। मौत में रिम्स प्रबंधन की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है। रिम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। गुरुवार की सुबह उन्हें बाथरूम जाना था। आइसीयू में बाथरूम तक ले जाने वाला कोई अटेंडेंट नहीं होने के कारण वे गंभीर स्थिति में होने के बावजूद भी स्वयं बाथरूम तक गए।

काफी देर तक जब वे नहीं लौटे तो कर्मचारियों ने डॉक्टर को सूचना दी। बाथरूम में देखने के बाद वे बेसुध पड़े हुए थे। बेड तक लाते हुए उनकी मौत हो गई।

बताते चलें कि 15 दिन पहले भी बाथरूम में गिरने से धनबाद के ही एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इसमें भी रिम्स प्रबंधन की लापरवाही की बात सामने आयी थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसी को जाँच का आदेश दिया था। वहीं इस तरह के मामले का दोहराव ना हो, इसपर भी ध्यान देने को कहा गया था। बावजूद रिम्‍स प्रबंधन की लापरवाही के कारण बाथरूम में गिरने से उनकी मौत हो गई। 50 वर्षीय मरीज कोविड वार्ड के आइसीयू में डॉ० प्रदीप भट्टाचार्य की देख-रेख में भर्ती थे। वे आस्थमा से पीड़ित थे। उनका इलाज रिम्स में चल रहा था। इसी दौरान कोरोना से भी संक्रमित हो गए।

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिन्हा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। संजीव सिन्हा की आकस्मिक निधन से कोयलाञ्चल से लेकर शिल्पाँचल तक के पत्रकारों में शोक की लहर है। मैथन क्षेत्र में उनका आवास रहने के बावजूद भी वे प्रतिदिन मोटरसाइकिल से आसनसोल जाकर पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाते रहे, मिलनसार स्वभाव के संजीव सिन्हा को लोग मैथन से लेकर आसनसोल तक प्यार और सम्मान देते थे। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भी वे प्रतिदिन मैथन से आसनसोल जाकर सक्रिय पत्रकारिता कर अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते रहें।

Last updated: अगस्त 14th, 2020 by Guljar Khan