Site icon Monday Morning News Network

सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर पंद्रह दिनों से है बंद , कोयले का डिस्पैच ठप, लाखों का हो रहा नुकसान

लोयाबाद । सिजूआ क्षेत्र के सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर पंद्रह दिनों से बंद पड़ा है। कोयले का डिस्पैच ठप है जिससे कंपनी और सरकार दोनों का नुकसान हो रहा है। 27 जुन को थंडरिंग (बिजली चमकने) से कांटा का एक यंत्र जल गया था ।

कंपनी ने चार दिनों के अंदर उक्त यंत्र को तो बदल दिया लेकिन मापतौल विभाग  द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही कांटा चालू हो सकेगा।

नियमानुसार सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है लेकिन मापतौल विभाग के अधिकारी  द्वारा अब तक जाँच नहीं कि गई है। बिना अनुमति के कांटा चालू नहीं किया जा सकता है।

पीओ जे के जयसवाल ने बताया कि कांटा ठीक हो जाने के बाद मापतौल विभाग को जाँच कर प्रमाणित करने के लिए आवेदन दिया गया है।

मापतौल विभाग के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि कोलियरी प्रबंधन का आवेदन पत्र मिला है। एक सप्ताह पहले मंजूरी दे दी गयी लेकिन कोलियरी प्रबंधन के द्वारा फीस  नहीं जमा किया है। फीस  जमा कर दिया गया होता तो जो प्रक्रिया है वह पूरी कर ली गयी होती।

कोलियरी प्रबंधन कुछ और कहते हैं और नापतौल विभाग कुछ और लेकिन इस मामूली लापरवाही के कारण जो आर्थिक नुकसान हुआ और हो रहा है उसकी जवाबदेही किसकी होगी ?

Last updated: जुलाई 13th, 2020 by Pappu Ahmad