Site icon Monday Morning News Network

स्टेंडिग टीम ने घाटे में चल रहे डीपीएल और डीसीएल का दौरा किया

स्टेंडिंग कमिटी के सदस्यगण

दुर्गापुर -राज्य के विधान सभा स्टेंडिग कमेटी के नौ सदस्यीय एक टीम गुरुवार को शहर के डीपीएल और डीसीएल प्लांट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने प्लांट के अधिकारीयो संग बैठक भी की। बैठक की पूरी रिपोर्ट विधान सभा में जमा की जाएगी। स्टेंडिग कमेटी के चेयरमैन नेपाल महतो, संसद डॉ.ममताज संघमित्रा, विधायक विश्वनाथ पाड़ियल मौजूद थे।

दौरा करने के बाद इन लोगों ने कुछ भी बोलने से इंकार किया। बातें दें कि डीपीएल इन दिनों घटा में चल रही है। राज्य सरकार डीपीएल को बचाने के लिए की प्रयास कर रही है। मौजूदा समय में डीपीएल का घाटा आठ सौ करोड़ रुपये है। राज्य सरकार ने डीपीएल को तीन विभाग के लोगों को दिया है, जिसमें डब्लूबीपीडीसीएल, डब्लूबीएसईडीसीएल और डब्लूबीएएसीपीसीएल शामिल है। राज्य सरकार ने बाकूड़ा के बड़जोरा इलाके से कोयला लेने के लिए कहा था,

लेकिन दो वर्ष गुजरने के बाद भी कोयला वहाँ से उठाया नहीं गया। क्योंकि जिन लोगों से जमीन लिया गया था, उन लोगों को पूर्णवासन नहीं दिया गया । इंटक नेता उमा पदो दास ने कहा कि डीपीएल की स्थिति तभी ठीक हो सकता है जब डीपीएल के खाली पड़ी जमीन को बिक्री किया जाये । डीपीएल के अनेक क्वार्टरो को बाहरी लोग कब्जा कर रह रहे है। मुफ्त का बिजली और पानी का इस्तेमाल कर रहे है।

Last updated: सितम्बर 20th, 2018 by Durgapur Correspondent