Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से क्षेत्र मेंहोने वाली चोरी चिंताई, आपराधिक घटनाओं के रोक धाम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रानीगंज क्षेत्र में आए दिन होने वाली चोरी चिंताई, आपराधिक मुल्क घटना एवं साइबर क्राइम जैसे क्राइम के रोकथाम और विधि व्यवस्था को लेकर एक एक संगोष्ठी का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रानीगंज पुलिस अधिकारी देवदास सुबोकर ने कहा कि राजा महाराजा के युग से लेकर आज तक चोरी चिंताई आदि होते ही रही है। लेकिन समय अनुकूल इस पर अंकुश लगाया जाता रहा है। पुलिस प्रशासन का सबसे बड़ा सोर्स पब्लिक होती है।

रानीगंज शहर और आस-पास में पिछले दिनों कई वारदात हुई है जिसमें दिनदहाड़े व्यवसायियों के कर्मी से नगद लूटपाट। बहन की चोरी और साइबर क्राइम जैसे अपराध हुई है। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ सोर्स की कमी की वजह से कई अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सका सफलता नहीं मिली लेकिन अधिकांश पर सफलता मिली है। इसके लिए उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर व्यवसाई अपना ध्यान रखें और सीसीटीवी अपने-अपने प्रतिष्ठान में घरों में अधिक से अधिक लगाएं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर थाना के नंबर को भी सार्वजनिक किया। आज जामताड़ा पूरे देश में साइबर क्राइम के लिए प्रचलित है। हम लोगों ने देखा है 56 ऐसे गाँव हैं जो जामताड़ा के आसपास है। लगातार साइबर क्राइम कर रहा है। इसलिए विशेषकर अपने मोबाइल को स्वयं इस्तेमाल करें। किसी भी प्रकार का ओटीपी साझा ना करें। हम लोगों ने यह भी देखा है कि अधिकांश अपराधी इस क्षेत्र के बाहर से आ रहे हैं। विशेषकर प्रोमोटरों उद्योग धंधा में काम करवाने वाले कामगारों के साथ यह अपराधी आ रहे हैं।

चैंबर की ओर आपी खेतान यह भी सुझाव दिया कि आज की यहाँ के व्यवसाय संगठन रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रशासन के साथ मिलकर काम करने पर विश्वास रखती है लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से भी सहज दिल से हाथ बढ़ाने की जरूरत है। आज भी तरह-तरह के पुलिसिया कार्यवाही से लोग थाना जाने तक में हिचकते हैं।

इस अवसर पर चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खैतन अपने अध्यक्षता मैं यहाँ के व्यवसाई के साथ हुई घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी का शुरूआत किया ।सचिव अरुण भरतिया ने स्वागत किए ।ऑर्गेनाइजिंग सचिव मनोज केसरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस बैठक में रानीगंज थाना के क्राइम विभाग के अधिकारी सुदीप्तो विश्वास एवं सुशांतो दत्ता उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 13th, 2022 by Raniganj correspondent