Site icon Monday Morning News Network

‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर मैथन डैम परियोजना में संगोष्ठी का आयोजन

मैथन: सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अनुपालन में, मैथन डैम परियोजना में बुधवार को ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (सिविल) एवं परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में, परियोजना प्रधान ने सतर्कता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कार्मिकों की सत्यनिष्ठा को संगठन के प्रति अनिवार्य बताया। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि किसी भी संगठन की सफलता के लिए प्रत्येक कर्मचारी का ईमानदार होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी (पूर्वी क्षेत्र) एस. एन. रॉय ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने सतर्कता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कार्यस्थल पर ईमानदारी, पारदर्शिता एवं नैतिक मूल्यों के पालन को किसी भी संगठन की प्रगति का आधार बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक जयंत दत्त, ए. के. झा, महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता, धर्मदास त्रिपाठी सहित सभी विभाग अध्यक्षों एवं अनुभाग प्रधानों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सफल संचालन सतर्कता अधिकारी अनुपम मजूमदार ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों को सुव्यवस्थित तरीके से संयोजित किया।
यह संगोष्ठी संगठन के सभी सदस्यों को सतर्कता और नैतिक आचरण के महत्व की याद दिलाने और इसे अपनी साझा जिम्मेदारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2025 by Guljar Khan