Site icon Monday Morning News Network

महिला सशक्तिकरण एवं जीएसटी पर सेमिनार

रानीगंज। स्पोर्ट्स एसेम्बली में दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फ़स्बकी की ओर से आयोजित संगोष्ठी विषय ‘महिला सशक्तिकरण एवं जीएसटी, एक तरफ जहाँ महिलाओं ने सशक्तिकरण पर सवाल खड़ा किया की आजादी के 70 वर्षों बाद ही इस विषय पर परिचर्चा करने की जरूरत क्यों पड़ी है । दूसरी ओर समाज परिवार पर जहाँ तंज कसे वहीं इसके लिए पुरुष वर्ग को ही दोषी नहीं बल्कि महिलाओं को भी कटघरे में लाकर खड़ी की गई इसका संचालन रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी एवं ए रूबी गढ़वाला ने कही कि मैं माँ हूँ बहन हूँ पत्नी हूँ बेटी हूँ मुझे शक्ति के रूप में तो कहीं दुर्बल महिला के रूप में पहचानी जाती है लेकिन बदलते समय ने हमें आगे बढ़ने की ओर सर्दी है समाज सेविका शिउली मुखर्जी ने प्रथम रूप से महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को जरूरी बताया ।

गंधार कला संगम के संयोजक निर्देशक सरस्वती चटर्जी ने कहीं की महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा की जरूरत क्यों पड़ी है हम प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं यह बताने की जरूरत नहीं है और हमें दुर्बल एवं अबला बताकर जो लोग सशक्तिकरण की बात करते हैं उनसे दूर रहने की जरूरत है भाई खेतान अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के स्वीटी लोहिया दीप्ति शराब वनित ने भी अपना केजरीवाल प्रगति बाजोरिया मैं भी अपना पक्ष रखा कैट के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मैं समझता हूँ की महिलायेंं अपने घर से ही सशक्तिकरण की शुरूआत करें अपने परिवार के काम में हाथ बटाना शुरू करें इनके अंदर की प्रतिभा को समझे सदुपयोग करें हमने कई दफा देखा है कि महिलायें के बिना हम अधूरा ही नहीं बहुत पीछे हैं जिस क्षेत्र में महिलाओं का पदार्पण हुआ है। वह क्षेत्र ऊर्जावान हुआ है उन्होंने जीएसटी को महिला सशक्तिकरण के साथ जोड़ते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे का पूरक है। जीएसटी एक प्रक्रिया है, जो व्यवसाय वाणिज्य को चलाने में मदद करती है। इस प्रक्रिया को और भी अच्छी तरह चला सकते हैं हम जब अपने घरों के महिलाओं को भी इसमें सम्मिलित कर लेते हैं आज जीएसटी हमारे जीवन से जुड़ चुकी है।

जीएसटी के माध्यम से भी हम बचत कर सकते हैं, इसलिए विषय सार्थक है हालांकि उन्होंने जीएसटी को जटिल बताया और सरकार जीएसटी पर खरा नहीं उतर पाई है, यह प्रश्न भी खरा की है इस अवसर पर संयोजन कर्ताओं की ओर से आरपी खेतान में अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहित खेतान अरुण भारती प्रदीप राजोरिया का प्रमुख भूमिका रही।

Last updated: सितम्बर 6th, 2021 by Raniganj correspondent