Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर पंचायत समिति ने मनाया कन्याश्री दिवस, स्कूल , शिक्षक व छात्राओं को सम्मानित किया

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक स्थित रूपनारायणपुर नान्दनिक प्रेक्षागृह में सालानपुर पंचायत समिति की ओर से मंगलवार को कन्याश्री दिवस के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कन्याश्री को बढ़ावा देने वाले वाले स्कूल व शिक्षकों सहित छात्राओं को उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पश्चिम बर्द्धमान जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी,बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय,एसडीएम पिनीकी रंजन प्रधान,अतिरिक्त जिला अधिकारी(शिक्षा)एडीएम प्रशांत मण्डल,एडीसीपी(वेस्ट) अनमित्र दास,एसीपी संतोब्रोतो चन्द ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राएं विभिन्न स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी ने कहा कि समाज में लड़कियों को जो सम्मान मिलना चाहिए,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरु की गई कन्याश्री योजना से लड़कियों को सम्मान मिल रहा है।

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि सरकार की ओर से शुरू की गई कन्याश्री योजना बच्चियों की शिक्षा के लिए एक क्रांतिकारी योजना है। बच्चियों की शिक्षा के लिए तृणमूल कॉंग्रेस सरकार की महत्त्वाकांक्षी कन्याश्री योजना का विश्व स्तर पर सराहना मिली है। राज्य की करीब60लाख बच्चियाँ इस योजना से सशक्त बनी हैं। योजना के लागू होने का परिणाम यह कि राज्य की बच्चियाँ ना सिर्फ मजबूत बनी हैं ।

एसडीओ पिनीकी रंजन प्रधान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कन्याश्री योजना को सम्मान मिला है,यह एक बड़ी उपलब्धि इस राज्य के लिए है। स्कूल बीच में छोड़ने वाली छात्राओं और बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है। कन्याश्री के माध्यम से लड़कियाँ समाज में मूकदर्शक नहीं बनेगी,बल्कि इनकी समाज में भागेदारी होगी। लड़कियाँ सपना देखे,उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रशासन और सरकार आपके साथ है।

एडीसीपी अनामित्रा दास ने स्कूली बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों बच्चे जितने मोबाइल से दूर रहे उनके भविष्य के लिए अच्छा है । अधिकतर बच्चे मोबाइल के पीछे भागते भागते किताब को भुला देते है ।इस मोबाइल में फेसबुक,व्हाट्सएप के जरिएसाइबर अपराध,नशे आदि की प्रवृत्ति से अपने को दूरी बनाये रखें। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक शिक्षिका कोसोशल मीडिया,साईबर अपराध,सड़क सुरक्षा,नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया ।

कन्याश्री योजना को आगे बढ़ाने के लिए सबसे अधिक सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्कूलों में आछड़ा राय बलराम ग‌र्ल्स हाईस्कूल,चित्तरंजन महिला समितिहाईस्कूल,समेत विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य गीत,प्रदर्शन किया ।साथ ही चित्रांकन एवं प्रश्नोतर विभाग के कॉम्पिटिशन में चित्तरंजन बीआरएस स्कूल के छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया बही चित्रांकन में अछरा के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

इसके अलावा लड़कियों को विभिन्न उपलब्धि और कन्याश्री स्कूल और कॉलेज लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए कुल30छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने नृत्य,संगीत और नाटक का भी मंचन किया।इस मौके पर सालानपुर बीडीओ तपन सरकार,सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,

सहसभापति विद्युत मिश्रा,जिला परिषद के विभागाध्यक्ष मो० अरमान,जिलापरिषद सदस्य कैलाशपति मण्डल,सालानपुर थाना प्रभारी पबित्र कुमार गांगुली,समेत सालानपुर ब्लॉक सभी स्कूलों की शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन को परिचालन करने में अग्रिणी रूप से सहयोग किया चित्तरंजन महिला समिति के प्रधान शिक्षिका रत्ना सोम ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया ।

Last updated: अगस्त 15th, 2019 by Guljar Khan