Site icon Monday Morning News Network

सेल्फी के क्रेज ने ली युवक की जान, दामोदर नदी में डूबकर हुई मौत

बुदबुद । सेल्फी लेने का शौक किसे नहीं है। लेकिन गहरे पानी में सेल्फी लेने के चक्कर में ही एक युवक की जान चली गई। यह घटना बुदबुद थाना अंतर्गत रंडीहा डैम की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या पानागढ़ बाजार के 6 दोस्त तीन बाइक द्वारा बुदबुद थाना अंतर्गत रंडीहा डैम में घूमने गया था। उसी समय पानागढ़ विश्वकर्मा मंदिर निवासी प्रकाश पांडे 24 दामोदर नदी में उतर कर सेल्फी ले रहा था। प्रकाश सेल्फी लेने के चक्कर में गहराई में चला गया और उसके डूबने से मौत हो गई। प्रकाश पांडे का शव सोमवार की देर रात करीब 1:00 बजे दामोदर नदी में भसता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय मछुआरों ने प्रकाश पांडे का सोमवार की संध्या से तलाशी अभियान शुरू की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

घटना की जानकारी बुदबुद थाना की दी गई। पुलिस मौके पर पहुँचकर डूबे युवक की तलाश में जुट गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान बंद हो गया। बुदबुद थाना ने स्थानीय निवासियों और मछुआरों को रात में दामोदर नदी में निगरानी करने के लिए रखा गया था। रात करीब 1:00 बजे निगरानी कर रहे लोगों ने बुदबुद थाना को फोन कर सूचना दी बुदबुद थाना मौके पर पहुँचकर मछुआरों की सहायता से दामोदर नदी में भसता हुआ शव को बाहर निकाला।

बुदबुद थाना शव को बरामद कर मंगलवार को दुर्गापुर स्थित बिधाननगर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकाश पांडे के साथियों को तैरना नहीं आता था। इसलिए वे मदद नहीं कर सके। सोमवार की देर रात दामोदर नदी में भसता हुआ प्रकाश पांडे का शव बुदबुद पुलिस ने बरामद किया।

रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 14th, 2020 by Durgapur Correspondent