दलित को बोलने और बैठने की आज़ादी मिली
स्व: रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में दलितों व मुस्लिमों को एकजुट रहने पर बल दिया गया। संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को नमन करते हुए वक्ताओं से कहा कि गया कि आज दलित को बोलने व बैठने की आजाद मिली है तो बाबा साहब की देन है और मुस्लिमों का सहयोग से दलितों को हिम्मत मिली है।
रविवार को लोयाबाद हटिया मैदान में आयोजित इस सभा में मुख्य रूप से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पूर्व सांसद राजकिशोर महतो पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, शामिल हुए। सभा से पूर्व स्व रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। स्वागत अध्यक्ष के रूप में भूमिका निभाने वाले मंटू महतो सहित संयोजक मंडली के नेतृत्वकर्ता एसएस प्रसाद अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष मिथलेश पासवान सहय अन्य ने इस श्रद्धांजलि सभा में अहम भूमिका निभाई। महिला व परुष एवं बच्चे इस श्रद्धांजलि सभा का हिस्सा बने। सबसे पहले भजन का आयोजन हुआ।एक मिनट का मौन रखा गया। इस सभा में कांग्रस व आजसु के नेता मौजूद रहे।
दलितों के मसीहा थे रामविलास: इरफान अंसारी
सभा के दौरान विधायक इरफान अंसारी ने कहा रामविलास पासवान से परिवारिक रिश्ता है। चिराग़ पासवान उसके भाई जैसा है। रामविलास पासवान जीवित रहते तो बिहार चुनाव का परिणाम कुछ और देखने मिलता। उन्होंने कहा कि दलित एक जुट रहे तो इस समाज स्वरूप सुनहरा हो जायेगा।
राजकिशोर व जलेश्वर नहीं बोल पाए
सभा के दौरान मौजूद रहने के बाद भी जलेश्वर व राजकिशोर महतो सम्बोधित नहीं कर पाए,हुआ ये कि सभा के मुख्य अतिथि इरफान अंसारी पहले सम्बोदन करके निकल गए।इसलिए दोनों नेता ने संबोधन करने से मना कर दिया। हालांकि जेलश्वर महतो जैसे ही मंच पर पहुँचे तो विधायक इरफान ने खुद माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के देरी से स्रोता निकल गए
सभा तीन बजे दिन में निर्धारित की गई थी। महिला व परुष पहले से ही आने लगे थे। लेकिन मुख्य अतिथि इरफान करीब साढ़े पाँच पहुँचे। ढाई घण्टा देर से लोग मायूस होकर चले गए। पहले ही बहुत सारे स्रोता चले गए।
धनबाद के विधायक और सांसद निकम्मा -इरफान
लोयाबाद धनबाद के विधायक व सांसद निकम्मा है। यदि विकास की सोंच उनके भीतर होती तो यहाँ से विकास की योजना बाहर नहीं जाती। यह बातें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने लोयाबाद के पत्रकारों से कही वे रविवार को लोयाबाद में आयोजित स्व रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने आये थे। एम्स, एयरपोर्ट कई महत्त्वपूर्ण ट्रेन यहाँ से छीन ली गई। आज तक फ्लाईओवर और जाम की वजह से यहाँ की जनता तरस है। नियमित जलापूर्ति नहीं होने से धनबाद के लोग हमेशा परेशान रहते हैं। झारखंड सरकार इन समस्याओं पर गम्भीर है जल्द ही निराकरण होगा।