Site icon Monday Morning News Network

स्वयं सेवी संस्था मानव सेवा ट्रस्ट ने छात्र-छात्राओं के बीच कलम कॉपी का किया वितरण

स्वयंसेवी संस्था मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से सोमवार को लॉकडाउन के बीच ,पांडेश्वर के नेमु पड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच कलम और कॉपी का वितरण करने के साथ खिचड़ी भोजन कराया गया । संस्था के ग्रामीण चिकित्सक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा ट्रस्ट ने गरीब तबके के छात्र, छात्राओं को पढ़ने के लिये एक छोटी सी सहयोग किया है, और संस्था के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से कलम ,कॉपी का वितरण 150 छात्र-छात्राओं के बीच करने के साथ लॉकडाउन पर उनको खिचड़ी भोजन कराया गया।

उन्होंने कहा कि मानव सेवा ट्रस्ट सामाजिक सरोकार और सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का प्रयास करता है, और इसी कड़ी में इन छात्र-छात्राओं को कलम कॉपी देने के साथ भोजन कराया है ।इसमें ट्रस्ट के प्रणव बागदी, मनीष सिंह,आनंद स्वर्णकार ,धनंजय स्वर्णकार ,गोविंद गोस्वामी,मिथुन बाउरी, पिंकी रुईदास ,संजय सिंह ,और निरंतन रुईदास ,का सहयोग रहा।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Pandaweshwar Correspondent