चौपारण थाना क्षेत्र के टांडी के रहने वाले स्वर्गीय लक्ष्मी सिंह के पोता अभिषेक सिंह ने सीजीएल 2020 की परिक्षा मे सफलता का परचम लहराकर चौपारण का नाम रौशन किया। अभिषेक का चयन सहायक ऑडिट ऑफिसर के रूप में हुआ है। अभिषेक की इस अप्रत्याशित सफलता पर पुरा चौपारण में खुशी का माहौल है। मूलतः टांडी निवासी अभिषेक पूर्व विधायक रामलखन सिंह के नाती और और योगेन्द्र प्रताप सिह का भांजा है। उसकी सफलता से परिवार में होली मे भी दिवाली का माहौल है।
अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन और जीजा को देते हुए कहा कि मेरी बहन हमेशा मुझे उत्साहित करती थी और जीजा हमेशा आगे बढने के लिए प्रेरित किया करते थे।
Last updated: मार्च 4th, 2023 by