Site icon Monday Morning News Network

गृह रक्षा वाहिनी के चयनित अभियाथियों ने बुनियादी प्रशिक्षण की माँग करते हुए अनिश्चय कालीन धरना पर बैठे

रणधीर वर्मा चौक धनबाद में गृह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थियों ने बुनियादी प्रशिक्षण कि माँग हेतु जोरदार आंदोलन किया एवं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

मौके पर मौजूद नव चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि गृह रक्षा वाहिनी धनबाद के विज्ञापन संख्या। 1/2017 के तहत कुल 1068 पदों पर चयन करने हेतु दिसंबर 2017 में विज्ञापन निकाला गया, जिसमें अंतिम रूप से 735 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, किन्तु अभी तक हमसब चयनित अभ्यर्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण तक मुहैया नहीं कराई गई है, जबकि 26 नवंबर 2018 को ही अंतिम मेधा सूची प्रकाशित कि गई थी, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की थाना वेरिफिकेशन, मेडिकल, एवं विभागीय बांड भरवाने के बाद भी अभी तक नियोजन की कार्यवाही तो दूर प्रशिक्षण हेतु भी नहीं भेजा गया यहाँ तक की अभ्यर्थियों ने ऐ डी एम धनबाद, एस एस पी धनबाद, एवं डी जी रांची मुख्यालय होमगार्ड तक अपनी गुहार लगा चुके है और अब इनकी हालत काफी खराब हो गयी है।

इसी मामले में आज से ये अभ्यर्थियों ने एक साथ धरने पर बैठने का निर्णय लिया है, ऐसा इनका कहना था।

Last updated: सितम्बर 29th, 2020 by Arun Kumar