Site icon Monday Morning News Network

स्पोर्ट्स एसेम्बली की ओर सेहोली उत्सव मनाई गई

रानीगंज। स्पोर्ट्स एसेम्बली की ओर से इस वर्ष होली के आगमन के अवसर पर रंगारंग होली उत्सव मनाई गई। राजस्थानी परंपरा के अनुसार रंग गुलाल से होली की शुभ उद्घाटन की गई। जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थानी कलाकारों ने निर्त संगीत के साथ ढअप से पूरे माहौल को रसमई बना दिया। राधा कृष्ण की होली दुनिया में विख्यात है उस पर कई गीतों का प्रसूति की गई। राधा संग खेलो होली रे एवं होली आयो रे देवरिया संग खेले होली रे।

इनके हड़ताल पर सभी उम्र के लोग झूमने को बाध्य हुए। संस्था के अध्यक्ष अनीश पोद्दार ने कहा कि ईश्वर कृपा से हम लोग सुंदर ढंग से मिलन समारोह का आयोजन की है। हम लोगों ने पिछले 2 वर्षों में अनेकों अपनों को खोया है यह समय आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर रहने का त्यौहार है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सतीश खेमका ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार होता है इसका अर्थ है कि सभी रंग मिलकर एक रंग बन जाए। संयोजन कर्ताओं की तरफ से पवन बाजोरिया की अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

Last updated: मार्च 17th, 2022 by Raniganj correspondent