Site icon Monday Morning News Network

नुक्कड़ नाटक और सुरक्षा प्रदर्शनी के साथ सुरक्षा सप्ताह का समापन

वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन झांझरा के एमआईसी खदान पिट पर सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक के साथ सुरक्षा प्रदर्शनी भी लगाई गई। अवसर पर निरीक्षण टीम में आये खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम बीरेन्द्र कुमार सिन्हा, आईएसओ एम.त्रिपाठी के अलावा हलधर रजक, पिनाकी बनर्जी, मज़दूर संगठन सीटू के कारपोरेट सेफ्टी बोर्ड के विनोद सिंह समेत अन्य ने सुरक्षा इंतजामो का जायजा लिया।

सुरक्षा टीम के बीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि झांझरा भूमिगत खदान कोयला उत्पादन की दृष्टि से जितना महत्त्वपूर्ण है उतना ही इस खदान में सुरक्षा को भी महत्त्वपूर्ण होना होगा, तभी हमसब सुरक्षित होकर कोयला का उत्पादन कर सकते है। यहाँ के श्रमिकों और अधिकारियों ने जिस तरह से सुरक्षा मानक की प्रदर्शनी लगायी है, उससे लगता है कि सभी सुरक्षा के प्रति सजग है और सुरक्षा के साथ ही कोयला उत्पादन करते है। आईएसओ ने भी झांझरा जैसी बड़ी परियोजना में सुरक्षा मानक को लेकर कार्य करने की तारीफ की।

कारपोरेट सेफ्टी बोर्ड सदस्य बिनोद सिंह ने भी सुरक्षा इंतजामो पर सन्तोष व्यक्त किया। इससे पहले क्षेत्र के जीएम अभिजीत मलिक,डीजीएम ए. शर्मा, प्रबंधक प्रवीर मंडल, सुरक्षा अधिकारी (खनन) अशोक कुमार ने सुरक्षा टीम के सदस्यों को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सुरक्षा सप्ताह को लेकर अधिकारियों और श्रमिकों में जागरूकता लाने के लिये एक रैली भी निकाली गयी। जिसमें सुरक्षा से संबंधित स्लोगन के साथ जागरूक किया गया।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent