धनबाद – भूली ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाण्डरपाला दास बस्ती में तालाब से बरामद एक अज्ञात महिला की गर्दन कटा सिर को बरामद किया था।जबकि घटना की जांच में पता चला कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी इरफान अंसारी उर्फ (कल्लू) दास टोला की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था वहीँ इस प्रेम का विरोध लगातार युवती के घर वाले करते थे इसी से क्षुब्ध होकर आरोपी इरफान अंसारी ने एक अज्ञात महिला की हत्या कर उसकी प्रेमिका के घर में से तस्वीर खीच कर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि प्रेमिका के घर वाले इस हत्या के मामले में फंस सके।जबकि घटना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार जाँच में जुटी थी और आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर महिला का शव का बाकी हिस्सा भी बरामद कर लिया। वहीं मामले को लेकर धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने बताया पुलीस को जांच के दौरान पता चला की किसी व्हाट्सएप पर हल्दी लगा कटा हुआ सिर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, वायरल तस्वीर की जांच के बाद मोबाइल नंबर का पता चला तब जा कर पुलिस ने आरोपी इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया।तत्पश्चात आरोपी ने पुलिस को बताया कि पंडरपाला दास बस्ती की एक युवती से वह एकतरफा प्यार करता था और उसके भाई से विवाद होने के बाद उससे बदला लेने के लिए वह इस घटना को अंजाम दिया था और साथ ही साथ आरोपी ने यह भी बतलाया की धनबाद स्टेशन के पास से वह एक महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ लाया था और उसकी हत्या कर दी जबकि हत्या के बाद, आरोपी ने महिला का सिर काटकर उस महिला के मामा के घर के आंगन में रखा और उसकी तस्वीर व्हाट्सअप पर वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला का धड़ पम्पु तालाब के दूसरे छोर की झाड़ियों से बरामद कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि दो भागों में बरामद हुआ शव की पहचान में पुलिस की टीम जुटी हुई हैँ
सिर कटी महिला का हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Last updated: सितम्बर 3rd, 2024 by