रानीगंज । रानीगंज थाना के अन्नपूर्णा लेन के एक पोखर में तैरते हुए शव को देख कर लोग उत्तेजित हो उठे, घटना की खबर मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुँची ओर शव को बाहर निकाला, सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम शिवा रूईदास बताया गया, वह युवक बीते रात से ही लापता था । पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक तलाव में रात के वक्त स्नान करने के लिए गया होगा और संभवत पैर फिसल जाने की वजह से युवक डूब गया, और उस की मौत हो गयी ।
Last updated: जून 30th, 2021 by