Site icon Monday Morning News Network

सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तिजनक अश्लील तस्वीर देख वधु ने की आत्महत्या, लोगों ने पुलिस प्रशासन से की दोषियों पर कार्यवाही की मांग

रानीगंज । रानीगंज थाना के बेलोनिया ग्राम इलाके एक गृहवधू ने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति जनकअश्लील तस्वीर को देखकर अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । सूत्रों के मुताबिक इस महिला के आत्महत्या को लेकर ग्रामीण लोगों में आक्रोश है । घटना की जाँच पड़ताल हो और दोषियों को सजा मिले इस बात पर जमकर ग्रामीणों ने बलरामपुर पुलिस फांड़ी में आक्रोश जताया। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजें दी ।

मृत महिला आशा गोप मात्र 18 वर्ष की थी। कुछ ही दिनों पहले ही इस का विवाह हुआ था। आशा के सासू माँ के अनुसार उसने घर के अंदर अपने कमरे में फंदा लगा रखा था। जब देर तलक कमरा नहीं खोली गई तो मैंने अपने बेटा आदित्य गोप को सूचना दिया। तब तक ग्रामीणों के सहयोग से वह दुर्गापुर के एक निजी कंपनी में काम करता है घर का दरवाजा जबरन तोड़ी गई, फंदे में लटका महिला को देखकर हैरत में पड़ गए। गाँव वाले ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की खबर पाकर उप-प्रधान विधानमंडल भी घटनास्थल पर पहुँचे।

घटना के संदर्भ में बताया गया कि सोशल मीडिया पर इस महिला का अश्लील तस्वीर किसी ने पोस्ट कर दिया था। फर्जी आईडी बनाकर और ग्राम के लड़कों ने अपने मोबाइल में इस घटना को भी दिखाया। लज्जित और शर्मसार करने वाली दृश्य को सहन नहीं कर पाई, इन्हीं वजह से इसने आत्महत्या कर ली है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसे साइबर क्राइम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।


विज्ञापन

Last updated: अक्टूबर 21st, 2021 by Raniganj correspondent