Site icon Monday Morning News Network

सिक्योरिटी गॉर्ड से लोदना ओ पी क्षेत्र में छिंतई

*बरमसिया के मिल्क प्लांट में कार्य करने वाले गार्ड से लोदना ओपी क्षेत्र में बाइक मोबाइल और नगदी की छिनतई*

*झरिया (धनबाद) :* लोदना ओपी अंतर्गत पुराना माॅ रक्षाकाली मंदिर के समीप शुक्रवार कि देर रात डियुटी समाप्त कर आने के क्रम में चार अपराधियों ने जयरामपुर कोलियरी के रहने वाले उदय कुमार सिंह से मारपीट घायल कर मोटरसाइकिल सहित अन्य समान कि छिनतइ कर ली । घटना के बाद भुक्तभोगी ने लोदना पुलिस को इसकी सूचना दी। मामला दर्ज करने को लेकर लोदना और झरिया थाना पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही।
बताते है कि जयरामपुर कोलियरी के रहने वाले उदय कुमार सिंह धनबाद बरमसिया में मिल्क प्लांट में गार्ड के डियुटी करते हैं, श्रीं सिंह द्वितीय पाली रात दस बजे डियुटी समाप्त कर घर आ रहें थे कि लोदना ओपी अंतर्गत पुराना माॅ रक्षाकाली मंदिर के समीप चार अपराधियों ने उदय कुमार सिंह के सर के पिछले हिस्से पर हमला किया जिससे गार्ड उदय सिंह गिर गये, अपराधियों ने गार्ड को अपने कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगद 800 रुपए लेकर भाग गए। घटना के बाद उदय सिंह ने इसकी सूचना लोदना पुलिस को दी।लोदना पुलिस सीमा विवाद को लेकर शनिवार को दोपहर तक उलझे रहे,सीमा विवाद को लेकर जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी और झरिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने घटनास्थल पहुंचकर झरिया थाना और लोदना ओपी का नक्शा को देखा। बाद में सिंदरी डीएसपी के निर्देश पर लोदना ओपी में मामला दर्ज किया गया है।इस घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना स्थल से लोदना ओपी कि दूरी लगभग 500 मीटर है और अपराधी के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत प्यात है।

Last updated: जून 4th, 2022 by Arun Kumar