पांडेश्वर । ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख का पदभार सोमवार को एनसीएल से आकर शैलेन्द्र सिंह ने ईसीएल मुख्यालय अपने कार्यालय में कर लिया ,शैलेन्द्र सिंह ने कैप्टन तन्मय दास का स्थान लिया है ,जिनको एनसीएल भेजा गया गया है ,नये सुरक्षा प्रमुख को पदभार संभालने पर मुख्यालय में तैनात सुरक्षा अधिकारियों कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ नये सुरक्षा प्रमुख का स्वागत फूल का गुलदस्ता देकर किया।
शैलेन्द्र सिंह ने पदभार संभालने के बाद कहा कि ईसीएल में पहली बार आया हूँ एनसीएल के पहले सीसीएल में कार्य कर चुका हूँ और ईसीएल में आने के बाद सर्वप्रथम कम्पनी की संपत्ति की रक्षा सुरक्षा विभाग में कार्यसंस्कृति का सुधार के साथ सुरक्षा विभाग को उच्च स्तर और ले जाने का प्रयास करुंगा, कम्पनी के सभी बड़े अधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन करते हुए ईसीएल का सुरक्षा विभाग सबके विश्वास पर खरा उतरेगा ,नये सुरक्षा प्रमुख को सुरक्षा प्रबंधक मुकेश कुमार ,एएसआई पीयूष सिंह ,गोपाल भारद्वाज, राजकुमार अक्षरा, केतन दीक्षित ,शबनम कुशवाहा ,राजीव गोस्वामी ने स्वागत किया।