डीएसपी मुकेश कुमार बुधवार को लोयाबाद थाना में ने कहा कि पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हाई एलर्ट पर है। उसी को लेकर थाना क्षेत्रों का दौरा चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शातिर अपराधियों की धर पकड़ के लिए तलाश जारी है। पूजा में अपराधियों को शांति भंग करने से रोकना है। उन्होंने पूजा पंडालों के बारे भी थानेदार संजय चन्द्र उराँव से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मनचलो व मजनुओं सहित शांति भंग करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की बात कही।
उन्होंने डीज़ल चोरों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कोयला चोर डीजल चोर में जिनका भी हाथ हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Last updated: अक्टूबर 2nd, 2019 by