Site icon Monday Morning News Network

परीक्षा केंद्र के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू

साहिबगंज। अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि संपूरक इंटरमीडिएट परीक्षा (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) 2020 , शुक्रवार दिनांक 06.11.2020 से प्रारंभ होकर दिनांक 13.11.2020 तक दोनों पालियों (प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.45 से 1.00 बजे अपराह्न तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02.बजे से 05.15 बजे अपराह्न) में संपन्न होगी । यह परीक्षा संध्या इंटर कॉलेज साहिबगंज एवं राजस्थान इंटर विद्यालय साहिबगंज में आयोजित होगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आगे उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर काफी भीड़ -भाड़ होने की संभावना है ।अतः परीक्षा केंद्र के आसपास जमा होकर परीक्षार्थी के अतिरिक्त अनेक लोग परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज पत्र या अन्य सामग्री वितरित कर या वितरित करवा सकते हैं, अन्यथा उनका अन्यथा प्रचार करवा या कर सकते हैं ।

जिससे परीक्षा के संचालन पर या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना हो सकती है। इस स्थिति में परीक्षा में व्यवधान हो सकता है, तथा शांति भंग हो सकती है जिसे रोका जाना नितांत आवश्यक है ।

अतः शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक है कि परीक्षा संचालन अवधि में उक्त परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में ऐसे कार्यकलाप जिनसे परीक्षा संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो रोका जाना चाहिए।

इसलिए उक्त परीक्षा केंद्र पर दिनांक 06.11. 2020 से परीक्षा समाप्ति तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी किया गया है, एवं उक्त अवधि में बिना उचित प्राधिकार एवं अनुमति के परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में परीक्षा अवधि में प्रवेश निषेध रहेगा।

उन्होंने बताया कि यह आदेश शव यात्रा, बारात पार्टी, दाह संस्कार, मंदिर/मस्जिद/गिरजाघर एवं अन्य धार्मिक कार्य तथा परीक्षार्थी परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर लागू नहीं होगा।

Last updated: नवम्बर 6th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj