Site icon Monday Morning News Network

उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरूआत हुई

लोयाबाद वार्ड सात के मदनाडीह उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरुआत हुई। इस बार वैक्सीनेशन से पहले लोगों का स्वाब सैंपल लेने के पश्चात ही उन्हें वैक्सीन लगाया गया। वैक्सीनेशन कर रहे कर्मी ने लोगों से कहा कि 45 दिन बाद ही दूसरी डोज दिया जा रहा है। करीब 50 लोगों को जाँच व वैक्सीनेशन का लक्ष्य है।


वैक्सीनेशन कराने आए क्षेत्र के पूर्व प्रख्यात फुटबॉलर चंपक कुमार क्षेत्री ने कहा कि मौजूदा हालत में लोगों के लिए वैक्सीनेशन एक सुरक्षा कवच की तरह कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों में ना पढ़कर बेझिझक होकर अपना वैक्सीनेशन कराए। वैक्सीनेशन व जाँच टीम में स्पोर्टिंग स्टाफ अनूप कुमार, गीता मिश्रा, लैब टेक्नीशियन पूर्णिमा कुमारी, सीएचओ सपना कुमारी, सन्नी अंसारी, अमन अख्तर आदि मौजूद थे।

Last updated: मई 13th, 2021 by Pappu Ahmad