Site icon Monday Morning News Network

दस दिन के भीतर दूसरी बार बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में चोरों ने धावा बोला

लोयाबाद (धनबाद ) । दस दिन के भीतर दूसरी बार बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में चोरों ने धावा बोला। अपराधियों ने बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय के सर्वे विभाग की दीवार में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया ।

हालांकि इस बार चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया और चोर कार्यालय से कुछ नहीं ले जा सके परंतु दोबारा घटी इस घटना ने बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है ।

सुरक्षा कर्मियों के कोलियरी कार्यालय में तैनात होने के बावजूद चोर कार्यालय में घुस जाते हैं और इसकी भनक तक सुरक्षा कर्मियों को नहीं लगती । अब इसे सिर्फ संयोग माना जाए या कुछ और यह बात पल्ले नहीं पड़ रही।

बताया जाता है कि बुधवार की रात अपराधी कोलियरी कार्यालय के सर्वे विभाग की दीवार में सेंधमारी कर घुस गए लेकिन उसका दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण वे किसी दूसरे कमरे में नहीं घुस सके और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा । कोलियरी कार्यालय में सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों को सेंधमारी की भनक तक नहीं लगी ।

सुबह ड्यूटी पर पहुँचे सुरक्षा कर्मी बालेशवर पासी ने घटना की लिखित शिकायत प्रबंधन से की । जिसके बाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा रात्रि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी नंदलाल भर व रामदेव महतो को चार्जशीट देकर घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है ।

इससे पूर्व 18 मई को भी कोलियरी कार्यालय में धावा बोल अपराधियों ने करीब 40 हजार रुपये के बर्तन चोरी कर लिया था। बताया जाता है कि बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय का बाउंड्रीवाॅल पिछले बरसात के दिनों में ही टूट गया था । जिसके बाद आजतक कोलियरी प्रबंधन द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है । जिस कारण अपराधी आराम से कोलियरी कार्यालय प्रांगण में प्रवेश कर जाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर निकल जाते हैं ।

कार्यालय प्रांगण में बड़े बड़े पौधे जंगल झाड़ की तरह उग गए हैं और लाइट की भी उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

Last updated: मई 28th, 2020 by Pappu Ahmad