Site icon Monday Morning News Network

सियारसोल ओसीपी में हमले के विरोध में उत्पादन ठप कर श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीते मंगलवार को ईसीएल के सियारसोल ओसीपी में स्थानीय युवकों द्वारा हमले के विरोध में बुधवार को दिनभर उत्पादन बंद रहा । श्रमिकों ने सुरक्षा की मांग पर दिन भर उत्पादन बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब  है कि कल  मंगलवार को ईसीएल के जामुड़िया थनांतर्गत सियारसोल ओसीपी में पास के तापसी ग्राम के युवकों ने अचानक से लाठी डंडों से हमला कर दिया एवं  श्रमिक, अधिकारी सभी को पीट कर चलते बने , कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाई।

माना जा रहा है कि ओसीपी में ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने हमला किया है। उनका कहना है कि ब्लास्टिंग से उनके घरों की दीवारों एवं छतों में दरार आ जाती है ।

अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें

ईसीएल के सियरसोल ओसीपी में श्रमिकों की पिटाई , वाहन तोड़ डाले

 

Last updated: जनवरी 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning