Site icon Monday Morning News Network

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को कोरोना के लक्षण व बचाव की जानकारी दी

शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पत्रकारों के साथ बैठक आहूत कि गई । जिसमें जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ रेल विभाग भी सक्रिय हो गया है। स्टेशन पर एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को कोरोना के लक्षण व बचाव की जानकारी दी जा रही है।

स्टेशन परिसर समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजर रखने का निर्देश दिया गया हे। अनुमणड पदाधिकारी ने कोरोना वायरस से वचने के लिए विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा किया। कहा कि अगर आस-पास में किसी को बुखार, खांसी होती है तो इसकी सूचना तत्काल अनुमण्डल अस्पताल को दे।साथ ही एक साथ 50 आदमी की बैठक कहीं ना करें।सभी लोग साफ-सुथरा रहें।

एक दूसरे से दूरी बना कर रखें।इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रेन के द्वारा मुम्बई, पुणे, बेंगलुरु, गुजरात समेत अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों पर प्रशासन विशेष नजर रखे। बाहर से आये यात्रियों को स्टेशन परिसर में थर्मल स्कैनिंग मशीन से जाँच किया जाएगा मौके पर सभी पत्रकार मौजूद थे।

Last updated: मार्च 20th, 2020 by Ram Jha