Site icon Monday Morning News Network

वर्षों से अधूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारगा का निरिक्षण करने पहुँचे एस.डी.ओ प्रेम कु. तिवारी

धनबाद । बाघमारा: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के तारगा पंचायत अंतर्गत तारगा में नये फोर लाइन के नजदीक झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा वर्षों से अधूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारगा (पहाड़ी) का झारखण्ड सरकार निर्देश के आलोक में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए निरिक्षण करने धनबाद एस.डी.ओ और जिले के पदाधिकारी पहुँचे।

सरकार के आदेश पर ट्रामा सेंटर में कन्वर्ट करने की योजना है, इस संबंध में सरकार के आदेश का पालन करते हुए जिले के पदाधिकारी महुदा पहुँचे और भवन व क्षेत्र का निरीक्षण किया ताकि झारखंड सरकार को यह बताया जा सके की उक्त स्थान की वस्तु स्थिति क्या है। एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि किएडीशनल चीफ सेक्रेट्री के यहाँ से एक निर्देश है कि इस भवन में क्या ट्रामा सेंटर खुल सकता है कि नहीं इस पर हम लोग जाँच कर रहे है।

मौके पर सिविल सर्जन किशोर कांत ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार अभी हमलोग निरिक्षण करने के ऊपरांत आगे की जो भी हो वो निर्यानय लिया जाएगा।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Arun Kumar