Site icon Monday Morning News Network

एसडीओ और सीओ ने अवैध कोयला लदे 10 ट्रकों को पकड़ा, पर्याप्त कागजात नहीं होने पर दो ड्राइवरों को भी दबोचा

सिंदरी । धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी और झरिया क़े अंचलधिकारी प्रमेश कुशवाहा क़े द्वारा मंगलवार 12 अप्रैल की अहले सुबह करीब ढाई बजे संयुक्त रूप से सिंदरी थाना और गोशाला ओपी क्षेत्र से गुजर रहे अवैध कोयला लदे 10 ट्रकों को पकड़ा, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी हुई, पर्याप्त कागजात नहीं पाए जाने की स्थिति में दो ड्राइवर सहित 10 ट्रकों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है।

ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है, जबकि पकड़े गए ट्रकों को सिंदरी थाना और गोशाला ओपी के सुपुर्द कर दिया गया है, जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी वहीँ इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से बच रही हैं चुकि छापेमारी वरीय पदाधिकारी क़े निर्देश पर की गई हैं सम्भवतः पुलिस विभाग अभी मौन की मुद्रा में हैं किन्तु एक बात तो यहाँ साफ हों जाती हैं की जीस तरह से एसडीओ और सीओ की संयुक्त कार्यवाही इन अवैध कोयला चोरों क़े खिलाफ खुलकर की जा रही हैं उससे इन अवैध कोयला तस्करी से जुड़े लोगों क़े बीच खलबली मची हुई हैं, जबकि ज्ञात हो कि इन अवैध कोयला चोरों क़े खिलाफ लगातार इन अफसरों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं फिर भी कोयला तस्कर कोयले की अवैध तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।

Last updated: अप्रैल 12th, 2022 by Arun Kumar