धनबाद। तोपचाँची प्रखण्ड अंतर्गत हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अमलखोरी के एक पत्थर खदान में मंगलवार को धनबाद एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने छापामारी कर तीन पोकलेन मशीन जब्त कर लिया। साथ ही दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
इस दौरान खदान और लीज संबंधित कागजातों की भी मांग गई है। अमलखोरी की रहने वाली जुही खातुन की शिकायत पर एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने यह छापेमारी की है। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान तीन पोकलेन मशीनों को पत्थर खदान में मौजूद पाया।
अचानक हुए इस कार्यवाही से खदान चलाने वाले एवं इससे संबंधित आस-पास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। ड्रिल करने वाले कई ट्रैक्टर वहाँ से फरार हो गए। मौके से खदान मालिक डीहचंद मेहता के बेटे बीरेन्द्र मेहता एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछ-ताछ जारी है।
Last updated: मई 25th, 2021 by

