Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज : बालू घाट में महकमा शासक ने किया औचक छापेमारी, बालू समेत पाँच ट्रक जब्त

बल्लवपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत नूपुर ग्राम अंचल स्थित दामोदर नदी में महेंद्र शर्मा द्वारा चलाए जाने वाले बालू घाट में शुक्रवार को आसनसोल महकमा शासक प्रलय राय चौधरी के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किए जाने पर 5 ओवर लोड तथा बालू के वैध कागज ना दिखा पाने की स्थिति में बालू से लदे ट्रक को जब्त किया। साथ ही साथ महेंद्र शर्मा के बालू घाट तथा इस घाट के संलग्न चलने वाले किरण खान के घाट को भी बालू उत्तोलन बन्द करवाया।

महकमा शासक प्रलय रॉय चौधरी ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान ओवरलोड बालू के साथ-साथ इन ट्रक लोड बालू के सही कागजात ना दिखा पाये जाने की स्थिति में यह कदम उठाई गई है, दोनों घाट के मालिक किरण खान तथा महेंद्र शर्मा को महकमा कार्यालय में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया है। इस मौके पर रानीगंज के बीएलआरओ सुमन सरकार भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि फिलहाल किरण खान तथा महेंद्र शर्मा के दोनों घाट में बालू उठाने का कार्य महकमा शासक के अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नीमचा अंडर पास में भी ओवरलोड तथा बालू के सही कागजात ना दिखा पाए जाने की स्थिति में अन्य और 5 ओवरलोड ट्रक सहित बालू को बीएलआरओ विभाग द्वारा जब्त किया गया है।

दूसरी ओर महेंद्र शर्मा के बालू घाट में तैनात बल्लवपुर ग्राम पंचायत के टीएमसी सदस्य मिलन मंडल ने बताया कि बीएलआरओ विभाग से आए अधिकारियों के द्वारा बालू से लदे ट्रकों के कागजात के जाँच पड़ताल के दौरान उन्होंने यहाँ पर कार्य करने वाले पपाई राय तथा तारक कोनार के साथ मारपीट किया। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार का विसंगति पाई गई तो इसके लिए कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए, मारपीट किए जाना कहाँ तक उचित है।

वहीं उन्होंने बताया कि इस घाट से नूपुर तथा बल्लवपुर ग्राम अंचल के 70 टीएमसी समर्थित युवक कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं, इस घाट के बंद हो जाने से घाट चलाने वाले मालिक पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ेगी, क्योंकि वह पूंजीपति है परंतु यहाँ पर कार्य करने वाले युवकों के परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का प्रश्न आ जाएगी। वहीं उन्होंने महकमा शासक तथा बीएलआरओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि महेंद्र शर्मा के घाट के समीप किरण खान का बालू घाट चल रही है,

जिसे 11 एकड़ नदी में बालू उत्तोलन किए जाने का उसके पास सरकारी आदेश है ,परंतु अवैध रूप से 30 एकड़ जगह पर बालू उत्तोलन वह कर रहा है, अधिकारी उनके घाट में ना पहुँचकर सिर्फ अंकुर बायोकेम महेंद्र शर्मा के घाट पर ही कार्यवाही किया है जो उचित नहीं है। दूसरी ओर अधिकारियों ने बालू घाट में कार्य करने वाले दो कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने के बाद सरासर गलत बताया।

Last updated: जनवरी 18th, 2019 by Raniganj correspondent