Site icon Monday Morning News Network

दुर्गा पुजा के मूर्तिकारों को किया गया सम्मानित – संस्था ने कहा पंडाल की चकाचौंध में मूर्तिकार को सभी भूल जाते हैं

आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आसनसोल में पहली बार दुर्गापूजा के मूर्तिकारों को मृदा कलाकार अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें आसनसोल गुजराती समाज के प्रमुख संजय त्रिवेदी, प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक जोशी, आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के प्रमुख निशांत शेठ, सचिव आशीष चौहान, सुनील कोठारी, मुकेश मेहता, वीरेश शेठ, कुनाल मेहता, जिग्नेश पटेल, दिव्य शेठ, आशीष टांक, छयेश चौहान आदि उपस्थित थे।


मृदा कलाकार 2021 अवार्ड से  रंजीत पाल, बासुदेव रुद्र पाल, सुबोल पाल, गीता पाल, हरिरंजन पाल, अनिल रुद्र पाल, नारायण पाल को सम्मानित किया गया।

संस्था के प्रेसिडेंट निशांत सेठ ने कहा कि हर वर्ष विभिन्न संस्थाएं दुर्गापूजा पंडालों को पुरस्कृत करती है लेकिन जो सबसे केंद्र में हैं अर्थात माँ दुर्गा कि प्रतिमा , उनके मूर्तिकारों को हर कोई भूल जाता है । इसीलिए उनकी संस्था ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि इस इस वर्ष हमलोग आसनसोल के प्रसिद्ध मूर्तिकारों को सम्मानित करेंगे जो दुर्गापूजा के पंडालों की शोभा बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

निशांत सेठ ने बताया कि हमारी  संस्था 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डेन जुबली मना रही है इसके तहत  अगले एक वर्ष तक संस्था की ओर से कई तरह के सामाजिक कार्य एवं आयोजन करने की योजना है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by News-Desk Asansol