Site icon Monday Morning News Network

बीच सड़क पर सेल महाप्रबंधक को गाड़ी से खींचने की कोशिश

झरिया,धनबाद: झरिया के पाथरडीह थाना अंतर्गत चासनाला के सेल महाप्रबंधक के साथ स्थानीय दो युवकों साजन सिंह और पप्पू गिरी ने हाथापाई की। घटना की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर डीप माइंस कार्यालय से वापस आने के क्रम में चासनाला मज़दूर चौक के समीप अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक मेरी गाड़ी के समाने आ गए और गाड़ी को रोक दिया। उस बाइक पर साजन सिंह और पप्पू गिरी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जिसे मैं पहचान नहीं पाया।

पप्पू गिरी ने गाड़ी का दरवाजा खोल  सेल महाप्रबंधक के साथ हाथापाई की, तीसरे व्यक्ति ने निकाली रिवॉल्वर

सेल महाप्रबंधक ने कहा कि गाड़ी खड़ी करने के बाद साजन सिंह व पप्पू गिरी से मैंने पूछा कि गाड़ी क्यों रोकी, जो भी बात करनी है , ऑफिस आकर बात करो। मैं बात कर ही रहा था कि इसी क्रम में पप्पू गिरी ने मेरी गाड़ी का दरवाजा खोला और मुझे नीचे उतारने के लिए मेरा हाथ खींचने लगा।इसी बीच पप्पू का साथ देते हुए साजन सिंह भी हमें उतारने की कोशिश करने लगा। जब मैं अपनी गाड़ी से नहीं उतरा तो तीसरे व्यक्ति को साजन सिंह ने अपनी बाइक से रिवाल्वर निकालने को कहा जैसे ही तीसरे व्यक्ति ने अपनी बाइक की डिक्की से रिवाल्वर निकालने की कोशिश की, तभी मेरे चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए मेरी गाड़ी को उक्त जगह से भगा दिया ।

पप्पू और साजन अंसगठित काम दिलाने के नाम पर गरीब लोगों से बड़ी रकम वसूली करता है: सेल महाप्रबंधक

वहीं कारण पूछे जाने पर महाप्रबंधक ने कहा कि पप्पू और साजन सेल के चासनाला कोलियरी में अंसगठित काम दिलाने के नाम पर गरीब लोगों से बड़ी रकम वसूली करता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पप्पू और साजन को कार्यालय में बिना काम के प्रवेश पर रोक लगा दी गई, जिसके कारण ये दोनों आक्रोशित थे। और आज ऐसी घटना को अंजाम दे दिया ।

घटना स्थल से चासनाला अपने कार्यालय आने के बाद महाप्रबंधक ने पूरे मामले की लिखित जानकारी सिन्द्री डीएसपी और लोकल थाना पाथरडीह को दी. जानकारी मिलने के बाद पाथरडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।

Last updated: जनवरी 29th, 2019 by Pappu Ahmad