Site icon Monday Morning News Network

स्काउटिंग बालक बालिकाओं में अनुशासन, समाज सेवा, कर्तव्य परायणता, प्रकृति प्रेम और आपसी सामंजस्य की भावना पैदा करती हैं -मुकुंद साव

स्काउटिंग एक अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा संस्था है, जो देश के युवक-युवतियों को सुनागरिकता का प्रशिक्षण प्रदान करती है। इससे बालक बालिकाओं में अनुशासन समाज सेवा कर्तव्य परायणता प्रकृति प्रेम और आपसी सामंजस्य की भावना पैदा होती है, स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है निरंतर प्रगतिशील ता के कारण इसे आंदोलन कहते हैं उक्त बातें एस्कॉर्ट दिवस के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद सावनी प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया उन्होंने कहा की देश के बालक बालिकाओं को सुनागरिक तथा देशभक्त के रूप में तैयार करने के लिए बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करने के लिए, उन्हें पीड़ितों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदना और समाज सेवा का भाव सिखाने के लिए उनके चरित्र और संस्कारों में सुदृढ़ता लाने के लिए अपना काम स्वयं अपने करने की आदत डालने के लिए स्काउटिंग जरूरी है। श्री साव ने कहा कि सभी धर्मों के प्रति समभाव को जगाने के लिए, युवाओं में आंतरिक अनुशासन पैदा करने के लिए, सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने के लिए, राष्ट्रीय विकास के कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैलियों और शिविरों में सहभागिता द्वारा विश्व बंधुत्व की भावना का विकास करने के लिए, आपदा प्रबंधन सीख कर आपदा के समय प्रभावित नागरिकों की सहायता करने के लिए, पीटी, आसन, व्यायाम एवं हाइक द्वारा स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए स्काउटिंग मार्गदर्शन करता है इसलिए हम सबके जीवन में स्काउटिंग बहुत आवश्यक है, इसी निमित प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी को स्काउटिंग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर मुकुंद साव ने पूरे विश्व के लोगों को हार्दिक बधाई दिया।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2023 by Aksar Ansari