देशभक्ति,भाईचारा,एकता का संदेश देता स्काउट गाइड के कार्यक्रम का हुआ समापन

आज बावनबीघा में टीटीसी ट्रेनिग पार्क में पूर्व रेलवे भारत स्काउट गाइड का तीन दिवसीय 47 कप बुलबुल उत्सव का समापन हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में सुचित्रा कुमार दास ए.जी.एम ईस्टर्न रेलवे और आसनसोल डिवीजन के डी.आर.एम. पी. के.मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे । इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगोली,रस्सी सीढ़ी पर चढ़ना,चित्रांकन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

वही समापन समारोह में हावड़ा के बच्चों के द्वारा गरबा नृत्य के द्वारा सभी का मन मोह लिया । आसनसोल के ने भी क्लासिकल डांस किया। हावड़ा के बच्चों के द्वारा शराब कितना हानिकारक है उसपर एक नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम रोवर रेंजर ईस्टर्न रेलवे के द्वारा क्ववाली पेश किया गया।इस उत्सव में सात जिलों के 495 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें आसनसोल, चित्तरंजन, लिलुआ, कचरपाड़ा, हावड़ा, सियालदा सेन्ट्रल,के प्रतिभागी इस उत्सव में शामिल हुए सुजीत कुमार दास,एजीएम हावड़ा ने कहा कि दूसरी बार इस तरह के कार्यक्रम में आने को हुआ । अपने काम से बहुत कम समय मिलता है इस सभी कार्यक्रमो में भाग लेते बच्चों को देखकर काफी खुशी की अनुभूति हो रही । रेल के लोग एकाग्रता के साथ सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेते है। यूनिट के सभी पदाधिकारी और बच्चों के माता पिता भी बधाई के पात्र है जोकि इस ठण्ड के मौसम में बच्चों को घर से इतने दूर भेजा । बच्चों के द्वारा दिखाया गया कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर रहा। इस बच्चों को अनुशासन की भावना को जन्म देना इन कार्यक्रम के माध्यम से मिलता है।यहाँ पर सभी धर्मों के प्रति आदर भाव को देखकर काफी ख़ुशी मिला। यहाँ सालों से दूसरे धर्मों के लोग बिना झगड़ा के और मेलभाव से रहते है हमारे देश की पहचान है। जिससे हमारा राष्ट्र महान कहा जाता है। हमारा देश अन्य देशों से अलग इसीलिये है कि यहाँ सभी धर्मों को सामान अधिकार प्राप्त है यही खूबसुरती हमारे देश की है। रेलवे महिला समिति के उपाध्यक्ष अनन्या दास ने कहा कि बच्चों का हँसी से भरा चेहरा देखकर ख़ुशी मिल रही है। उन्होंने बच्चों को कुछ उदाहरण के साथ बच्चों को उत्साहित करती है।उन्होंने बच्चों को कहा कि आप सभी खूबनशीब है जो आपलोग ये दिन बीत रहे है।इस दिन को हमेशा याद रखेंगे।ये तीन दिन आप सभी के जीवन में काफी बदलाव लायेगी।

डी.आर.एम. पी के मिश्रा ने कहा कि आप सभी के बीच आकार काफी शांति का माहौल देखने को मिला वो काबिले तारीफ है। वो सभी बच्चों को जो मानवीय मूल्यों को सिख रहे है,साथ ही इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को देश और समाज को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिये बहुत धन्यवाद दिया।उन्होंने सभी को अपने लिए नहीं जीने के लिये कहा,सब को साथ लेकर समाज के उथान के लिए आगे बड़े।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान एसओसी जहाँगीर सर,चंपा नाग,एसटीसी राजन राय, संगीता रक्षित,एसओसी संजीव साह,एएसओसी बर्नाली,रूपाली सरकार सहित राम और जिंतेंद्र का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2018 by Ram Jha

Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।