Site icon Monday Morning News Network

चिरेका के 70 गौरवशाली वर्ष पर स्काउट एंड गाइड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के “70 गौरवशाली वर्ष” पूरा होने के उपलक्ष्य में चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना जिला इकाई के भारत स्काउट एंड गाइड, रोवर्स और रेंजर्स के सदस्यों द्वारा दो दिवसीय इंटर यूनिट प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया गया। आज 30 दिसंबर 2019 को कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद, श्रीराम प्रकाश, पीसीईई, चिरेका ने दल के द्वारा लगाए गये अलग अलग शिविर का अवलोकन किया।

रेल नगरी के स्काउट डेन में आयोजित कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर छोटे और बड़े सदस्यों के द्वारा कैम्प निर्माण, उनके कौशल एवं संरचनात्मक विकास और क्षमता का प्रदर्शन किया गया।


“हैप्पी नेस एवं हेल्पफुल्लनेस” के सिद्धांत पर कार्य करने वाली भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने चिरेका के “70गौरवशाली वर्ष” की स्वर्णिम विकास यात्रा को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया।

बेटी की सामाजिक सुरक्षा पर आधारित प्रेणादायक नाटिका का भी मंचन किया गया। साथ ही विविध भाषा और संस्कृति से परिचय कराती नृत्य और संगीतकार्यक्रमका भी आयोजन किया गया। जिसे सभी ने खूब सराहा।

इस अवसर परभारत स्काउट एंड गाइड,रोवर्स और रेंजर्स से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी गण भी उपस्थित थे.

Last updated: दिसम्बर 30th, 2019 by kajal Mitra