Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रपति पुरस्कार चयन के लिए स्काउट् एण्ड गाईड प्रशिक्षण केन्द्र में हुई परीक्षा

मधुपुर ।  रेलवे के भारत स्काउट् एण्ड गाईड प्रशिक्षण केन्द्र में राष्ट्रपति पुरस्कार चयन के लिए चल रहे ट्रेनिंग के दूसरे दिन रविवार को स्काउट एंड गाइड व रोवर रेंजर से विषयवार परीक्षा ली गई । आयोजित परीक्षा में स्काउट् के छात्र-छात्राए ने उत्साहित होकर भाग लिया । स्काउट् से संबंधित सामान्य ज्ञान, अनुशासन समेत कई विषय की परीक्षा देकर अपनी कॉपी को लीडर को सौंपा । जिसे गाइड व स्काउट् सेक्शन की लीडर द्वारा कॉपी जाँच कर प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन परिणाम घोषित की जाएगी । गाईड सेक्शन की लीडर बर्णाली गांगुली ने बताया कि पूर्व रेलवे हावड़ा शाखा के द्वारा राज्य स्तर पर रोवर रेंजर व स्काउट एंड गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता के गाध्यम से चयनित करना हैं। जिसमें स्काउट् के सभी विभिन्न विषयों पर सभी स्काउट् के छात्र-छात्राओं से परीक्षा दी हैं।

इस परीक्षा में उतीर्ण प्रतिभागी छात्र-छात्राओं केंद्रीय स्तर पर परीक्षा देने जाएँगे । शिविर में सभी बच्चों को स्काउट् के सभी नियम बताए जा रहें हैं I इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्व रेलवे जोन के हावड़ा, मालदा, लिलूवा, कचरापारा, चित्तरंजन, सियालदह, आसनसोल समेत विभिन्न रेल मंडल के जिलों से छात्र-छात्राए आए हुए हैं । इसके अलावा सोमवार से चतुर्थ काब -बुलबुल टेस्ट हीरक पेनकन बैंच के लिए शिविर आयोजन किया गया हैं । इस शिविर में दस साल के कम उम्र के बच्चे भाग ले रहे ह्रै । इसमें सफल होने वाले बच्चों एचपी बैच दिया जाएगा । रोवर रेंजर, स्काउट् गाईड को प्रशिक्षण देने के लिए स्काउट लीडर सोमेन साहा , सुभाशीष सरकार, मोहम्मद इमरान व गाइड सेक्शन में चंपा नाग, संगीता रक्षित, अमित शर्मा, मृदुला रविदास, रामचंद्र के लिए आए हुए हैं ।

Last updated: मई 26th, 2019 by Ram Jha