Site icon Monday Morning News Network

कमलवार में बजरंगबली मंदिर के सम्मुख स्कार्पियो हुआ दुर्घटनग्रस्त, चालक शराब के नशे में धुत

चौपारण प्रखंड के ग्राम कमलवार में बजरंगबली मंदिर के सम्मुख एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोकारो से गाजीपुर जा रही स्कॉर्पियो जिसकी कार संख्या (यूपी 92आर 2111) दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना को देख ग्रामीण इकठ्ठे हो गए एवं चालक निशान सिंह और उसके साथी को गाड़ी से निकालकर बैठाया परंतु चालक और उसका साथी नशे में इतना धुत था की उल्टा ग्रामीणों के साथ ही गाली-गलौज करने लगा।

शराब की नशे में धुत चालक

ग्रामीणों ने कहा इस तरह से शराब पीकर गाड़ी चलाना कहीं ना कहीं हम सभी को भी जान का खतरा है। आज की घटना से यही पता चलता है कि कुछ लोग इंश्योरेंस के नाम पर शराब पीकर चिंता मुक्त होकर अपनी गाड़ी चलाते हैं। एनएच में नशे में धुत होकर गाड़ी चलाना आम राहगीरों को महंगा पड़ता है पहले भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है, जिसमें आम राहगीरों की अपनी जान गवानी पड़ी। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी की जरूरत है।

Last updated: जून 15th, 2023 by Aksar Ansari