Site icon Monday Morning News Network

स्कूटी सवार युवक ने माइंस रेस्क्यू में कार्यरत कर्मी को मारी टक्कर अस्पताल में ईलाज के दौरान कर्मी हुई मौत

तेज गति स्कूटी सवार ने माईनस रेस्क्यू स्टेशन में कार्यरत वरिय कैप्टन को मारा जोरदार टक्कर, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

धनबाद ,झरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ताकोला मांझी बस्ती स्थित पानी टंकी के निकट बुधवार की शाम को स्कूटी सवार एक युवक ने मांइस रेस्क्यू में कार्यरत वरिय कैप्टन शिव गोपाल शाह को अपने चपेट में ले लिया। जिससे कैप्टन बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए धनबाद एसएनएनएम भेज दिया। वही घटना को लेकर लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी। वहीं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू का रहने वाला है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनबाद से आ रही तेज गति स्कूटी संख्याJH10BC 0932 ने सड़क पार कर रहे शिव गोपाल शाह को अपनी चपेट में लेकर घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया,जिससे उनकी सर के पीछे गंभीर चोट आई। बताते हैं कि मृतक शिव गोपाल शाह दवा लेने के लिए अपने घर से बस्ताकोला स्थित पानी टंकी के समीप मेडिकल पहुंचा था, जहाँ सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रही है स्कूटी ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूटी सहित युवक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। स्कूटी सवार युवक खुद को छात्र बता रहा था और साथ ही वह अपने आपको झरिया सोना पट्टी का निवासी भी बता रहा था, वहीँ झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई

Last updated: जुलाई 28th, 2022 by Arun Kumar